बर्नार्ड अर्नाउल्ट जीवन परिचय:Bernard Arnault Biography in hindi



Bernard Arnault Biography in hindi

Bernard Arnault biography in hindi: नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका,hindiwe के एक नए आर्टिक्ल Bernard Arnault Biography in hindi में। Bernard Arnault & Family के बारे जो की दुनिया में 10 सबसे आमिर व्यक्तियों की सूचि में आते है।

Bernard arnault biography in hindi

बर्नार्ड अर्नाउल्ट कौन है? WHO IS BERNARD ARNAULT

वर्तमान फैशन इंडस्ट्री के एक सफल बिजनेसमैन Bernard Arnault का जन्म फ्रांस के ROUBAIX शहर में रहने वाली एक बिज़नेस फॅमिली में 5 मार्च 1949 को हुआ था। बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) का पूरा नाम बर्नार्ड जीन एटीएन्ने अरनॉल्ट (Bernard Jean Étienne Arnault) है। Bernard Arnault पेशे एक Investor और businessman है। यह दुनिया की सबसे बड़ी Luxury-Goods कंपनी LVMH Moet Hennessy – Louis Vuitton SE के Co-founder,CEO और एक बड़े shareholder हैं। साल 2021 में LVMH Moet Hennessy – Louis Vuitton कंपनी की valuation 390 बिलियन डॉलर्स आंकी गयी थी। जिसके बाद यह यूरोप की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी।

Bernard Arnault Biography in hindi

नाम (Name)बर्नार्ड जीन एटीएने अरनॉल्‍ट
जन्‍म तारीख (Date of Birth)5 मार्च 1949
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)Roubaix, France
पिता (Father)जीन अरनॉल्ट (Jean Arnault)
माता (Mother)मैरी-जोसेफ अरनॉल्ट (Marie-Josèphe Arnault)
व्‍यवसाय (Profession)कारोबारी, मीडिया मालिक, कला संग्राहक
शिक्षा (Education)इकोले पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री
नेट वर्थ (Net Worth)$200 बिलियन से अधिक (Over $200 billion)
परिवार(family)विवाहित और 5 बच्चे
पत्नी (Wife)1.ऐनी देववरीन (Anne Dewavrin) (1973 – 1990 )
2.मेलेने मर्सिएर (Hélène Mercier) (1991)
कैरियर की शुरुआतपरिवार की कंस्ट्रक्शन कंपनी फेरेट-सविनेल में काम किया

BERNARD ARNAULT EDUCATION/बर्नार्ड अरनॉल्‍ट की शिक्षा

बेरनाल्ड अरनॉल्‍ट ने अपनी स्‍कूली शिक्षा रूबिक्स मे स्थित “लाइकी मैक्सेंस वैन डेर मीर्श ” एवं लिल्ली मे स्थित “फेदरबे हाई स्कूल” से पूरी की।बर्नार्ड ने अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी करने के बाद,फ्रांस के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज “इकोले पॉलिटेक्निक” में दिखिला लेकर,1971 में अपनी इंजीनियरिंग डिग्री पूरी की।

bernard arnault biography in hindi

BERNARD ARNAULT FAMILY/बर्नार्ड अरनॉल्‍ट फैमिली

बर्नार्ड अरनॉल्ट की माता का नाम मैरी जोसेफ सेविनेल ( Marie-Josèphe Savinel ) और पिता का नाम जीन लियोन अरनॉल्ट ( Jean Léon Arnault ) है।बर्नार्ड अरनॉल्ट के पिता व्यवसायी थे तथा उनकी माता एक ग्रहणी थी। बर्नार्ड अरनॉल्ट ने दो बार शादियाँ की पहली शादी उन्होने 1973 में ऐनी देवरीन से की तथा 1990 में तलाक ले लिया,दूसरी शादी उन्होने 1991 मे मेलेने मर्सिएर से की। बर्नार्ड अरनॉल्ट के पहली शादी से दो बच्चे,और दूसरी शादी से तीन बच्चे हैं।

HOW BERNARD ARNAULT START HIS CAREER/बरनार्ड अरनॉल्‍ट ने अपना कैरियर शुरू कैसे किया

बर्नार्ड अरनॉल्ट ने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद अपने पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी फेरेट-सविनेल में काम करना शुरू किया अवं बिज़नेस की बारीकियों को समझना शुरू किया। बर्नार्ड अपने पिता की कंपनी में पाँच साल (1971 – 1976) काम करने के बाद बिज़नेस करने में इतने निपूर्ण हो गए की 25 वर्ष की आयु में उन्हें कंपनी का चेयरमैन बना दिया गया। उन्होंने अपने पिता को कंपनी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए,जिससे उनकी कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ने लगी।

1976 में बर्नार्ड ने अपने पिता को 40 मिलियन French का फायदा दिलवाया,इससे उनके पिता काफी खुश हुए अवं उन्होंने बर्नार्ड की प्रतिभा को पहचाना।बर्नार्ड ने अपने पिता को कंपनी को रियल स्टेट में व्यवसाय के करने के लिए मना लिया। इसके बाद उन्होंने अपने पिता के साथ एक नयी कंपनी बनायीं जिसका नाम “फेरिनेल” रखा। सन 1981 में फ्रांस में कुछ ऐसी स्थितियां बनीं कि फ्रांस सरकार ने अरनॉल्ट परिवार को देश से निकल जाने के आर्डर दे दिए,जिसके कारन अरनॉल्ट परिवार को काफी दुःख पहुँचा और वह अमेरिका चले गए।

CONVERSATION WITH CAB DRIVER/कैब ड्राइवर के साथ बातचीत

एक दिन की बात है,जब बर्नार्ड को किसी काम के सिलसिले में कहीं जाना था। रास्ता लम्बा होने के कारण उन्हें कैब करनी पड़ी,कुछ दुरी तय करने के बाद उन्होंने कैब ड्राइवर से बातचीत शुरू कर दी। बर्नार्ड के बात करने के लहजे से ड्राइवर ने उसने पूछ लिया कि सर,आप कहीं बाहर से आए हैं क्या, यहां के तो नहीं लगते। इस बात का जवाब देते हुए बर्नार्ड ने कहा,कि वे फ्रांस के नागरिक है।फिर बर्नार्ड ने ड्राइवर से पूछा कि आप,फ्रांस के राष्‍ट्रपति और फ्रांस के बारे कुछ जानते हो।इस पर ड्राइवर बोला की मै नहीं जानता लेकिन मैने लक्ज़री ब्रांड Christian Dior का नाम सुना हैं।

ड्राइवर की यह बात सुनकर बर्नार्ड को बहुत आश्चर्य हुआ तथा यह बात उनके दिमाग में घर कर गयी। फ्रांस जाने के बाद उन्होंने इस बात को गंभीरता से लिया एवं फैशन प्रोडक्ट्स की कंपनी में निवेश करने की सोची। फैशन ब्रांड में निवेश करने का अवसर उन्हें सन 1984 में मिला। जब फ्रांस की एक मशहूर फैशन कंपनी बाउसैक Boussac जो बिकने की कगार पर थी,बर्नार्ड ने उसके एक ब्रांड क्रिस्टियान डियॉर Cristian Dior,को 95 बिलियन डॉलर में खरीद लिया।इसके बाद बर्नार्ड ने lmvh में भी निवेश किया और कंपनी की काफी बड़ी हिस्सेदारी अपने नाम की।

BERNARD ARNAULT BUSINESS बर्नार्ड अरनॉल्ट का बिज़नेस

बर्नार्ड अरनॉल्ट LVMH (लुई वुइटन मोएट हेनेसी) के अध्यक्ष और सीईओ हैं,LVMH,एक यूरोपीय बहुराष्ट्रीय होल्डिंग समूह है। यह यूरोप की सबसे बड़ी लक्ज़री सामान की कंपनी है,इसका मुख्यालय पेरिस में है। LVMH में 75 ब्रांड आते है जैसे Tiffany & Co.Christian DiorFendiGivenchyMarc JacobsStella McCartneyLoeweLoro PianaKenzoCelineSephoraPrincess YachtsTAG Heuer, and Bulgari.बर्नार्ड अर्नौलत की कम्पनी का सालाना रेवेन्यू $76 बिल्यन डालर्ज़ से ज़्यादा का है।

BERNARD ARNAULT  ART COLLECTION/बर्नार्ड अरनॉल्‍ट कला संग्राहक

बरनार्ड अरनॉल्ट को कलाकृति संग्रह का काफी शौक है,उनके पास संग्रह में पिकासो, यवेस क्लेन, हेनरी मूर और एंडी वारहोल के द्वारा बनाई गयी कलाकृति शामिल हैं।वह फ्रांस में कला के एक महत्वपूर्ण संरक्षक के रूप में LVMH की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।उनकी कला संग्रह की आदत ने LVMH को फ्रांस में कला का एक प्रमुख संरक्षक बना दिया।बर्नार्ड ने LVMH यंग फैशन डिज़ाइनर को फ़ाइन-आर्ट्स स्कूलों के छात्रों के लिए खुली एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के रूप में बनाया था। जिसके तहत प्रत्येक वर्ष, इस प्रतियोगिता के विजेता को डिज़ाइनर लेबल के निर्माण में सहायता के लिए और एक वर्ष की सलाह के साथ अनुदान प्रदान किया जाता है।

BERNARD ARNAULT NET WORTH/बर्नार्ड अरनॉल्‍ट की नेटवर्थ

फोर्ब्‍स के अनुसार, अरनॉल्‍ट और उनके परिवार की नेटव‍र्थ तक़रीबन 188.6 अरब डॉलर हैं,जो की उन्हें दुनिया के सबसे अमीर लोगो की सूची में शामिल करवाती है।

BERNARD ARNAULT AWARDS /बर्नार्ड अरनॉल्‍ट पुरस्‍कार और उपलब्धियां

  • वर्ष 2007 में बर्नार्ड अरनॉल्ट को फ्रेंच लीजन ऑफ ऑनर का कमांडर एवं वर्ष 2011 में फ्रेंच लीजन ऑफ ऑनर का ग्रैंड ऑफिसर बनाया गया था।
  • बर्नार्ड अरनॉल्ट को वर्ष 2011 में,वुडरो विल्‍सन इंटरनेशनल सेंटर फॉर स्‍कॉलर्स की ओर से कॉर्पोरेट नागरिकता से पुरस्कृत किया गया था।
  • दिनांक 10 फरवरी 2007 को,उन्‍हें कमांडर डे ला लीजन डी होनूर दिया गया।
  • 14 जुलाई, 2011 को उन्‍हें ग्रैंड ऑफिसर डे ला लीजन डी होनूर से सम्‍मानित किया गया।
  • 2011 में, उन्‍हें वैश्विक कॉर्पोरेट नागरिकता के लिए वुडरो विल्‍सन पुरस्‍कार मिला
  • 2012 में, उन्‍हें ब्रिटिश साम्राज्‍य के सबसे उत्‍कृष्‍ट आदेश के मानद नाइट कमांडर से सम्‍मानित किया
  • उन्हें मार्च 2014 में, उन्‍हें म्‍यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट का डेविड रॉकफेलर अवार्ड मिला।

बर्नार्ड अरनॉल्ट का बिजनेस क्या है?

बर्नार्ड अरनॉल्ट को-फाउंडर,चेयरमैन और सीईओ है LVMH Moët Hennessy Louis Vuitton के जो दुनिया की सबसे बड़ी लक्ज़री प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट अमीर क्यों है?

बर्नार्ड अरनॉल्ट LVMH Moët Hennessy Louis Vuitton के को-फाउंडर और सीईओ है,जिस कारण उनके पास कंपनी में काफी बड़ी हिस्सेदारी है,उनकी कंपनी हर साल $76 billion से ज्यादा का रेवेनुए बनाती है।उनके पास 20,860 crores USD की संपत्ति है जो की उन्हें दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगो की सूचि में शामिल करवाती है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट की कमाई कितनी है ?

बर्नार्ड अरनॉल्ट की सालाना कमाई $9 मिल्यन से ज़्यादा है I

बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?

बर्नार्ड अरनॉल्ट ने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद अपने पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी फेरेट-सविनेल में काम करना शुरू किया अवं बिज़नेस की बारीकियों को समझना शुरू किया। बर्नार्ड अपने पिता की कंपनी में पाँच साल (1971 – 1976) काम करने के बाद बिज़नेस करने में इतने निपूर्ण हो गए की 25 वर्ष की आयु में उन्हें कंपनी का चेयरमैन बना दिया गया। उन्होंने अपने पिता को कंपनी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए,जिससे उनकी कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ने लगी।

Ravinder Bisht

Leave a Reply